Friday, May 20, 2011

अमर सिंह का पालिटिक्स आफ लव


अमर सिंह का पालिटिक्स आफ लव

पोस्टेड ओन: May,12 2011 जनरल डब्बा में
बूढ़ा होगा तेरा बाप। अभी तो नेताजी जवान हैं। राजनेताओं के चरित्र को संक्षेपण में उजागर कर रहे हैं। पायजामा उतारने के शौकीन नेताजी की बहुत जल्द ए सार्टिफिकेट फिल्म रिलीज होने वाली है। पहले बेचारे समाजवादी थे। अब सेंसर बोर्ड को बात-बात पर कैची चलाने से रोक रहे हैं। पांच सालों तक यानी 27 फरवरी 2006 से सुप्रीम कोर्ट को ठगा। अब देश में मसाला बेच रहे हैं। कभी दो-दो जया को आजू-बाजू रखते थे बिल्कुल गांधी स्टाइल में। दो-दो शिफ्टों में शूटिंग के आदी अपने नेता जी का जब प्रदा व बच्चन से मन भर गया तो उठा लाये बिपाशा को पायजामा उतार के। भला आप जैसे होनहार, हैंडसम समाजवादी के भरोसे ही तो ये फिल्मी बालायें भी सिंगल जिंदगी जीती है और आप हैं कि खुद को बूढ़ा कह रहे हैं। बुरा मत मानियेगा। आप चिंतित कतई न हों। चरित्रवान, देशभक्त नेताओं के लिये ही तो दवा कंपनियां दिन-रात मेहनत कर रही हैं। अंग लंबा, मोटा करने वाला जापानी आटोमेटिक यंत्र आपके लिये तैयार है। अगर आपका अंग छोटा, पतला, टेढ़ा हो गया होगा हो तो निराश होने की आपको जरूरत नहीं। अंग को मनचाहा, लंबा, मोटा, कड़क, सुडौल बनाकर आप बिपाशा को 50 से 60 मिनट अतिरिक्त टाइम दे सकते हैं। चमत्कारी 30 दिनों की दवा के साथ जोशीला स्प्रे,मस्ती आयल, डीवीडी, उत्तेजना कैप्सूल, 4जीवी मेमोरी कार्ड भी फ्री में मिलेगा। आप समाजवादी ठहरे। फ्री में खाने की तो आपकी पुरानी आदत है ही सो सुबह-शाम गरम दूध के साथ लेकर देखिये। अब लादेन जब बीमार रहते भी पांच बीवियों को वियाग्रा खाकर शांत रख सकता था तो फिलहाल आपके पास तो सिर्फ बिपाशा ही है। उस बेचारी का क्या कसूर कि आप एक माह से उससे मिले नहीं हैं। जॉन को छोड़कर वो आपके लिये इश्किया बनी हुई है। कम से कम बिल्लो रानी का तो ख्याल रखिये। वैसे भी आपके लिये वो डाक्टरों से बात कर रही है। उसने आपको टेलीफोन पर बताया ही था कि वो डाक्टर आपको दो इंजेक्शन और कुछ फल खाने की सलाह देंगे। आधे घंटे के इलाज में प्लैटलेट से परिपूर्ण प्लाजमा व सूअर के मूत्राशय से तैयार इंजेक्शन आपके गंजेपन का हल कर देंगे और दूसरी एक गर्भनिरोधक सूई देंगे। आपके लिये डाक्टरों ने माइटोकोंड्रिया प्रोटीन का भी पता लगा लिया है जिससे आपकी जवानी के जीवनकाल को बढ़ाया जायेगा। फिर आपको तरबूज खाने की सलाह दी जायेगी। फिलहाल पूरे अमेरिका में तरबूज की घूम मची है। यह आपके यौन क्षमता में कमी, इरेक्शन की समस्या को दूर करेगा। बिपाशा तो पहले ही कह चुकी है कि उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन आपने ही कह दिया था, पड़ता है। दोनों टांगों के बीच फर्क पड़ता है। सो, तब से परेशान थी बेचारी। लेकिन अब आप बिपाशा से कह पायेंगे कि बूढ़े शख्स को, बुढ़ऊ को तुम्हारी जरूरत है। वैसे मल्लिका शेरावत को अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने चाय पर बुलाकर पालिटिक्स आफ लव पर खूब चर्चा की है लेकिन उसका मन वहां नहीं लगा। मल्लिका आपका इंतजार कांस में कर रही है। वहां वह आपका जबर्दस्त खैर मकदम करने की तैयारी में है। अमर सिंह जी, बेहतर होगा कांस फिल्म समारोह में विशिष्ट अतिथि बन कर आप भारतीय राजनेताओं का वहां प्रतिनिधित्व करें। वहां हसीनाएं ही हसीनाएं मिलेंगी। रानी है, अपनी सोनम है। ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर मिलेंगी। मल्लिका वहां आपके हाथों ही पालिटिक्स आफ लव का प्रोमो करायेगी। वैसे भी आपने कह ही दिया है कि आप सीडी के पापा नहीं हैं। अरे पिता-पुत्र ये शांति व प्रशांत भूषण की बातों का आप बुरा मान गये। इस परिवार को तो बोलने की बीमारी है। सो, आपके बारे में भी अपमानजनक बातें, टिप्पणी कर दी। भला आप जैसे सज्जन को भी इन दोनों ने नहीं छोड़ा। खैर छोडिय़े, जाने दीजिये। आपने देश की वर्षो सेवा की है। आप एनडी तिवारी थोड़े न हैं कि एक साथ बिस्तर पर तीन-तीन बालाओं के साथ रासलीला करें और बाद में डीएनए टेस्ट करने से भी इनकार करने लगे। देखिये ना, आपके लिये पहले से ही बिल्लो रानी ने सूई तैयार कर रखी है। आपको कभी भी डीएनए कराने की नौबत ही नहीं आने दी जायेगी। आप समाजवादी हैं। आपकी चिंता करना हर भारतीयों का कर्तव्य है। जब समाज की चिंता आपको खाये जा रही है। जवानी से लेकर बुढ़ऊ होने तक पायजामा उतार कर आपने देश की सेवा की है तो भला इन बालाओं को तो आपकी सेवा करनी ही चाहिये। सो, प्लीज जल्द मिल लीजिये बिपाशा से। इधर, सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है कि आपने न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग किया व कोर्ट का समय बर्बाद कर उसे धोखे से टेपों को सार्वजनिक करने से स्टे ले लिया उसके लिये लगाते हैं हम कोई तिकड़म दोनों टांगों के बीच से पायजामा उतार के।
Rate this Article:
1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (4 votes, average: 5.00 out of 5)
14 प्रतिक्रिया
  • SocialTwist Tell-a-Friend
Similar articles : No post found
Post a Comment

नवीनतम प्रतिक्रियाएंLatest Comments

abhay के द्वारा
May 18, 2011
really amar singh deserve worst
abhijeet kumar के द्वारा
May 16, 2011
इस लेख पर मै तो ज्यादा कुछ कोमेंट नहीं करूँगा,लेकिन मजा आगया !
    manoranjan thakur के द्वारा
    May 17, 2011
    thank you abhijeetji
Rajesh Thakur के द्वारा
May 15, 2011
really a very stimulating article related to Amar Singh, thanks for giving such a shameful detail about a notorious leader ,kudoes to you and keep writing. Waiting for your new comments.
Thank you.
    manoranjan thakur के द्वारा
    May 16, 2011
    बहुत ही सुंदर प्रतिक्रिया के लिय बहुत बधाई
shailandra singh के द्वारा
May 13, 2011
मनोरंजन जी
सादर अभिवादन
बदिया लिखा काश यह राज नेता अपने ऊपर कंट्रोल करके चलते? फिर अमरसिंह ही क्यों और भी नेता है जिनकी जिन्दगी इस तरह की रंगीन महफ़िलो से सजती है मीडिया और राजनेता दुसरो पर कीचड उछाल कर अपना उल्लू सीधा कर रहे है पर हकीकत यही है की इन राजनेताओ और अधिकारिओ का चरित्र नहीं रह गया है शुर और शुरा में पूरा देश डूवा है जो काम कही भी ना होता हो वह इन चीजों से हो जाता है और कोर्पोराते जगत इसका फायदा उठा रहा है फिर भी गलत तो गलत ही है. बदिया कटाक्ष किया है बधाई हो.
    manoranjan thakur के द्वारा
    May 16, 2011
    श्री शलेन्द्र भाई सुंदर प्रतिक्रिया के लिय बहुत बधाई
ashvinikumar के द्वारा
May 13, 2011
मनोरंजन जी,, बहुत भयानक खिंचाई की है आपने पायजामा उतारके अमरसिह की तो चड्डी भी उतर गई है अब बेचारे के पास कुछ नही बचा उतारने को ,,नंगा नहायेगा क्या निचोडेगा क्या ,,बड़े बेआबरू हो के हर कूचे से ये निकले ,………………जय भारत
    manoranjan thakur के द्वारा
    May 13, 2011
    श्री अश्विंजी बहुत ही सुंदर टिप्पणी दी है सही कहा नंगा नहायेगा क्या निचोडेगा क्या बहुत धन्यवाद
    manoranjan thakur के द्वारा
    May 16, 2011
    श्री शलेन्द्र भाई thanks a lot
anuj के द्वारा
May 12, 2011
समाजवादी की आपने पोल खोल दी.
    manoranjan thakur के द्वारा
    May 13, 2011
    thanks anujji
rajat के द्वारा
May 12, 2011
बहुत ही सही कहानी लिखी है अमर सिंह की
बधाई
    manoranjan thakur के द्वारा
    May 13, 2011
    lot of thanks

No comments: