Sunday, May 8, 2011

ये नग्न होने का गेम


ये नग्न होने का गेम

पोस्टेड ओन: April,23 2011 जनरल डब्बा में
बच्चे जन्म लेते हैं नग्नावस्था में। पांच दिनों तक उसे नग्न ही रखने का रिवाज है। वैसे इस बीच भी उसे कपड़े में ही लपेट कर रखा जाता है। छठे दिन वह विधिवत कपड़ों के आवरण से ढक दिया जाता है। जो जीवन भर का क्रम बन जाता है। उसके बाद उसकी जिंदगी जैसे-जैसे जवान होती है। नये-नये परिधानों से वह लैस, फैशन की दुनिया में प्रवेश कर जाता है। यानी कपड़े हमारी पहचान में शुमार हो जाती है। मौत आती है तो शमशान घाट पर फिर लोग, परिजन उसे नग्नावस्था में ही नहा कर पंचतत्व में प्रवाहित कर देते हैं। यही हमारा धर्म है। हमारी विरासत, संस्कृति, आदर्श व संस्कार हैं जिसे हम पीढिय़ों से निर्वहन करते मर्यादित कहलाते आ रहे हैं। समय बदलने के साथ हमारी सोच बदली है। अब हम उस सनातन धर्म, परंपरा को तोडऩे पर आमादा हैं। नग्नता को प्रोत्साहित उसे ब्रांडेड बनाने पर हम तुले हैं। आज हमारी संस्कृति, धरोहर, सांस्कृतिक हालातों को तार-तार करने को नग्नता उत्सुक है। नतीजा, आज हम नग्न होते जा रहे हैं। बात-बात पर नग्न हो जाना हमने सीख लिया है। फिल्में पहले भी बनती थी। उस दौर की नायिकाओं में कपड़े उतारने की होड़ नहीं दिखती। आज की नायिकायें कपड़ा उतारना ही सबकुछ समझने लगी हैं। क्या उन दिनों की नायिकाओं में सेक्स अपील का अभाव था? आज की हीरोइनें कपड़ा पहनना ही नहीं चाह रही। इसे उतारकर ही अपने अभिनय का लोहा मनवाना चाह रही हैं। अब नग्न होने का रिवाज ही चल पड़ा है। जिसे देखो वह नग्न होने की बात कर रहा है। मैं नग्न हो जाऊंगा, तुम भी नग्न हो जाओ। हम सब नग्न हो जायें। थ्री इड्यिट फिल्में सुपरहिट हुई लेकिन उसके अंतिम दृश्य में बच्चे का जन्म होते दिखाना हमारे समाज की आज मांग है। हाल की शुरूआत पूनम पांडेय ने की। अब शाहरुख खान इसमें शामिल हो गये हैं। कल कोई और शामिल हो जायेगा। सब अलग-अलग नग्न होने का ऐलान कर रहे हैं। कब कौन नग्न होगा इसका चार्ट चाहने वाले बना रहे हैं। लंबी सूची है। अब रालिंग स्टोन लेजेंड मिक जैगर की बेटी स्कारलेट जैगर के लिये बेपर्दा होंगी। आगामी जून का समय इसने नग्न होने के लिये तय किया है। एक पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर वे रंगीन नग्न दिखेंगी। इधर, किंग खान शाहरुख भी नग्न होने की तैयारी में हैं। उन्होंने भी कहा है कि उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल-4 के फाइनल में पहुंचती है तो वह शर्ट उतारकर अपने सिक्स पैक एब्स सबको दिखायेंगे। भई, दिखाओ। जिसके पास जो है वही दिखाओगे। प्रकृति के पास वादियां हैं, फूल है खुशबू है। हरे-भरे पेड़ हैं। बारिश है। धूप है तो वह हर दिन हमें दिखाता, अहसास कराता है। अब तुम्हारे पास नग्न होने के अलावा कुछ है ही नहीं तो तुम और क्या दिखाओगे। हो जाओ शुरू। अब देखो ना। एक बावर्ची को भूख लगी। वह नशे में था। भूख के आगे क्या करता। अपनी ऊंगली ही पकायी, भूना और खा गया। वैसे भी मनुष्य कुछ नया करने की हर समय सोचता है। ताकि उसे नाम, शोहरत, पैसा मिल सके। आस्ट्रिया के 26 साला प्रेमिका मेलानी सेवर व उसके 31 साल के प्रेमी रिगी शैनर ने निवसर््त्र होकर शादी रचायी है। अब दूसरे ने भी यही बेहतर समझा। शादी के लिये बैडिंग ड्रेस के पैसे बचाने के लिये आस्ट्रेलिया के एली बार्टन व फिल हैंडीकोट भी निवसर््त्र होकर विवाह रचाया। इंडिया में ये रिवाज अभी रच-बस ही रहा है। धीरे-धीरे रे मना धीरे सब कुछ होय। अब बाडीगार्ड बनने के लिये अपने सल्लू मियां बाडी बना रहे हैं तो हो सकता है ये इश्क की बीमारी में वो भी कुछ नया कर जायें। सौरभ दादा पहले ही शर्ट उतार कर दिखा चुके हैं। अब हमारे पास दो ही रास्ते हैं। या तो हम धर्म, परंपरा, मर्यादा को बचाने के लिये गीता के श्लोक, कुलक्षये प्रणश्यंति कुलधर्मा: सनातना:। धर्मे नष्टे कुलं कृत्स्नमधर्मो भिभवत्युत :।। अथार्त कुल के नाश से सनातन कुल-धर्म नष्ट हो जाते हैं,धर्म के नाश हो जाने पर संपूर्ण कुल में पाप भी बहुत फैल जाता है, इसलिये धर्म की रक्षा करना बहुत आवश्यक है। इसे मान लें। इस पर अमल करें या फिर आंख मूंद कर सब कुछ चुपचाप निहारते रहें। वैसे भी, नग्नता और नग्न दिखना भारतीय संस्कृति को नये सिरे से परिभाषित करने को तैयार है। बस, इंतजार है हम कितनी जल्दी उसे जीवन में उतारने की इजाजत देते हैं। सो, हो जाइये तैयार नग्न देखने और होने के लिये।
Rate this Article:
4 votes, average: 4.75 out of 54 votes, average: 4.75 out of 54 votes, average: 4.75 out of 54 votes, average: 4.75 out of 54 votes, average: 4.75 out of 5 (4 votes, average: 4.75 out of 5, rated)
13 प्रतिक्रिया
  • SocialTwist Tell-a-Friend
Similar articles : No post found
Post a Comment

नवीनतम प्रतिक्रियाएंLatest Comments

abhijeet kumar के द्वारा
April 25, 2011
सर आज सुबह सुबह आपके इस लेख को पढ़कर लगा की हम इस दौर-भाग और फैशन की दुनिया में अपने आपको अपने संस्कार को ही दरकिनार कर चुके हैं ! मै शब्दों में बयाँ नहीं कर सकता की आपके लेख को पढ़कर मै कैसा महशुस कर रहा हूँ ! मै आपके इस लेख को अपने सभी दोस्तों को फॉरवर्ड कर रहा हूँ !
आपका
अभिजीत कुमार उर्फ़ अमर
    manoranjanthakur के द्वारा
    April 25, 2011
    shri amar ji many thanks
    amanoranjan के द्वारा
    April 25, 2011
    sshri amarji thanks a lot
raman के द्वारा
April 25, 2011
भाई आप गज़ब की लिखते हो
sneha के द्वारा
April 25, 2011
congrats mamaji , ur article really deserves appreciation and attention of todays youngsters
    manoranjan thakur के द्वारा
    April 25, 2011
    सही कहा है आपने सनेहाजी युवा बर्ग को आज सोच क़र कदम बढ़ाना होगा सराहना पर बधाई
ritesh के द्वारा
April 24, 2011
लेखनी मे बहुत दम है
ऐसा ही कुछ और पढने को जी करता है
बधाई
manoranjan thakur के द्वारा
April 24, 2011
thanks
aabhay mishra के द्वारा
April 24, 2011
bbahut sunder likhte hai aap
bbahut badhai
rahulpriyadarshi के द्वारा
April 24, 2011
जीवन की नश्वरता में विश्वास करते हैं ये नग्न लोग,जन्म से नंगे,मृत्यु के बाद भी नंगे,जीवन के बीच में भी नंगे की पुरकश कोशिश कर मनुष्यों को जीवन के यथार्थ से परिचित कराते रहते ये पूजनीय प्रतिष्ठित हस्तियाँ मानवता के लिए अपनी लज्जा की आहुति देते आये हैं,मैं तो कहता हूँ कि इन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए,इनकी वजह से ही कई चरित्रहीनों के मन में अपार आभासिक शांति मिलती है,शाहरुख़ कि नंगे तो पहले भी दिख चुकी है,लेकिन पूनम पाण्डेय ने वादे को नहीं निभाकर करोड़ो दिलों को ठेस पहुंचाई है,कपडे उतारने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके बाद लोगों को इनका भौंडा अभिनय भी देखने कि परवाह नहीं रहती,पता नहीं यह नैतिक परचम कहाँ तक लहराएगा,आपने बहुत सही लिखा है.
    manoranjanthakur के द्वारा
    April 24, 2011
    आपकी बातों से सहमत हू इन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना ही चाहिए सहारना के लिए थैंक्स
abodhbaalak के द्वारा
April 23, 2011
क्या बात है मनोरजन जी, नंगो पर आपने …………..
सुन्दर रचना
http://abodhbaalak.jagranjunction.com/
    manoranjanthakur के द्वारा
    April 24, 2011
    आपके सुदंर सराहना के लिए ,many many thanks

No comments: