Friday, October 28, 2011

एक पर दूसरा फ्री


एक पर दूसरा फ्री

पोस्टेड ओन: 24 Oct, 2011 जनरल डब्बा में
हेमा मालिनी खुद को ड्रीम गर्ल नहीं मान सकती, भारत का हेलीकाप्टर पाकिस्तानी सुरक्षा बल जबरन उतार सकता है, गद्दाफी के शव का अंत्यपरीक्षण नहीं हो सकता है, अन्ना देश से बड़े हो सकते हैं तो फिर मुस्लिम महिलाएं इस धरती पर 72 कुंवारे पुरुषों से सेक्स क्यों नहीं कर सकती। विवाद में ना पड़ो मगर विवादित बने रहो। इंग्लैंड की जमीन पर मैच हार जाओ और इंडिया में घुसते ही उसको धूल चटा दो, पटखनी दे दो। ये सब तो त्योहारी ऑफर है। एक विवाद पर दूसरा फ्री। एक परिवार की दो बहनें, पहली से शादी करो दूसरी को फ्री में घर ले आओ। जमाना बदल रहा है। जवानी में ही लोग बुढ़ापे की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में ये ऑफर, ससुरजी का बंपर प्राइज लोगों को खूब भा रहे हैं। सरकार ऐसे लोगों की हनीमून के लिए खर्च भी उठा रही है। ऑफर का फायदा उठाने भूटान नरेश भी भारत पहुंच रहे हैं। वैसे, हेलरी क्ंिलटन को जब से सासू मां की संज्ञा मिली है वो भी अपनी बहू यानी पाकिस्तान के लिए भूटान की फ्री सर्विस चाहती है। हेलरी ने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्एल वांगचुक को अमेरिका में हनीमून मनाने के लिए जमीन देने का ऑफर भी किया लेकिन एक तो भारत की मेहमाननवाजी वो भी फ्री में, एक तो मजा ऊपर से बिल्कुल मुफ्त भला कोई कैसे छोड़ दे। वैसे, आपके पास भी ऑफरों की कमी नहीं है। घर में घुसकर मारने वाला, काला झंडा दिखाने वाला, आपके इशारे पर चप्पल फेंकने वाला, वास्तुशास्त्र के हिसाब से आपको घर से बेदखल कर मंदिर भेजवाने वाला, क्या लेना चाहेंगे आप। मौन व्रत रखेंगे या फिर से अनशन पर बैठेंगे। ज्ञापन देना चाहते हैं वो भी हाकिम, बड़े नेता के हाथ में तो सुरक्षा की पूरी
गारंटी है हमारे पास। हमारे दल में ऐसे नौजवानों की फौज है जो रिवाल्वर की सुरक्षा में आपका ज्ञापन जिसे आप चाहे सौंप आएगा। आप जिसे चुनाव में जिंदगी में हराना चाहते हैं उसका काम तमाम कर आएगा। बस, एक कॉल कीजिए, हमारे टॉल फ्री नंबर पर। आप जहां भी रहेंगे थूकदान पार्टी का समर्थन आपके साथ रहेगा। वैसे, ऑफरों का ज्यादा स्टॉक पीकदान पार्टी के पास है। जहां से आप थोक व खुदरा भाव में कमीशनखोर, दुराचारी, लंपट, घुसखोर, चोर-बनौल को आसानी से खरीद सकते हैं। हरेक उत्पाद की खरीद पर एक सुनिश्चित उपहार है बिल्कुल फ्री। एक राजा के खरीदने पर कनिमोझी फ्री। एक प्रशांत भूषण की खरीद पर अरविंद केजरीवाल मुफ्त। बात हो रही थी स्टॉक की। पीकदान पार्टी के पास एक गोली है। जिसके सेवन से आपकी उम्र 150 साल तक लंबी खिचेंगी। थूकदान पार्टी के कई वरिष्ठ सदस्यों ने थोक में गोली की डिमांड की है ताकि पीएम बनने की उम्मीद न टूटे। एक गोली फ्री में क्या खायी, वो सब भी बक दिए जो आज तक नहीं बके थे। बकने में उस महाराष्ट्र के शेर ने माता दुर्गा के बारे में भी बुलडोजर टाइप हैवीवेट बयान जारी कर दिया। नामी आदमी हैं जो बके सब विवाद है। नाम है बाल ठाकरे। अब बाल के मुख से पीकदान पार्टी के मनमोहन की बात निकली है तो प्रियदर्शिनी तो खुश होंगी ही। गोली खाते ही गांधी परिवार की दुर्दशा इस ठाकरे से देखी नहीं गयी। मन की तारीफ ही करते चले गए। क्या-क्या नहीं कहा, बुद्धिमान, ज्ञानीं, दमदार, सबसे अच्छे, बेहद शांत, सौम्य अब तक के देश के सबसे सफल, महान पीकदान पार्टी के कप्तान, वगैरह-वगैरह। वैसे, यद्दिरप्पा ने भी ये गोली खायी थी लेकिन उन्हें थूकदान पार्टी के वरिष्ठ रथयात्री की भाषा समझ नहीं आयी, चेतावनी के बाद भी वे नहीं संभले जो जाओ जेल, बीमार पड़ो और खाते रहो गोली। अब देखिए ना, गोली खाते ही अपने कृषि मंत्री शरद पवार के शरीर में पूरा पावर आ गया। कहने लगे, ये पीकदान पार्टी की सरकार फ्लॉप है। इसमें अब वो मजा नहीं, महरानी भी बीमार हो गयीं। कोई मजा देने वाला रहा नहीं, अब गोली खा-खाकर कितने दिन मजा करें। भाई, पवार साहब, महिलाएं कैरियर को चमकाने के लिए हमेशा अपने साथ लिपस्टिक रख रहीं हैं। आर्थिक मंदी विवाहेत्तर संबंधों को बढ़ावा दे रही है। पैसे के प्रति मोह से वैवाहिक जीवन, संबंध बिगड़ रहे हैं। तो आप तो पुराने मुफ्त माल के शौकीन हैं। खाद पर सब्सिडी फ्री। बीज पर बोरा फ्री। यह तो आपका पुराना शौक है जिसमें आपके कारोबारी पार्टनर क्रिकेटर भी रहे हैं। देखते नहीं, अब तो रिलीज होने से पहले ही माल बंटोर लो का ऑफर चल रहा है। ज्यादा बोलो व जेड श्रेणी में ऐश करो। देखिए ना, अग्निपथ ने रिलीज होने से पहले ही 41 करोड़ कमा लिए, अब आप भी कुछ कीजिए या तो बिना पेट्रोल की गाड़ी पर सवार होकर देशभर में निकल जाइए। वैसे, गोली खाने के बाद आप सत्ता परिवर्तन नहीं भी चाहते हैं तो व्यवस्था तो बदल ही सकते हैं, वो भी छम्मक छल्लो के स्टाइल में बिल्कुल मुफ्त।

Rate this Article:
1 Star2 Stars3 Stars4 Stars5 Stars (3 votes, average: 4.33 out of 5)
20 प्रतिक्रिया
  • SocialTwist Tell-a-Friend
Similar articles : No post found

Post a Comment

नवीनतम प्रतिक्रियाएंLatest Comments

Dr.KAILASH DWIVEDI के द्वारा
October 26, 2011
आदरणीय भाई साहब
सादर अभिवादन !
आपको तथा आपके पूरे परिवार को दीप पर्व की बहुत बहुत शुभ कामनाएं |
    manoranjanthakur के द्वारा
    October 26, 2011
    डाक्टर साहेब बहुत शुभ हो मंगल हो
वाहिद काशीवासी के द्वारा
October 25, 2011
बहुत ख़ूब। आपका तो अंदाज़े बयां ही सबसे अलहदा है। क्या बात है मनोरंजन जी।
    manoranjan thakur के द्वारा
    October 26, 2011
    दीप पर्व मुबारक
abodhbaalak के द्वारा
October 25, 2011
केवल इतना कहूँगा, की बा दिन आप……….
और बाकी के लिए मई शाही जी का समर्थन करूंगा
http://abodhbaalak.jagranjunction.com/
    manoranjan thakur के द्वारा
    October 26, 2011
    दिवाली की शुभकामना
आर.एन. शाही के द्वारा
October 25, 2011
मान गए ठाकुर जी, अपने फ़न के आप भी उस्ताद ही हैं !  दीवाली मुबारक़ !
    manoranjan thakur के द्वारा
    October 26, 2011
    बहुत बहुत मुबारक
Amita Srivastava के द्वारा
October 25, 2011
मनोरंजन जी
नमस्कार
अच्छी व्यंग रचना पढ़ने को मिली ……
दीपपर्व मंगलमय हो |
    manoranjan thakur के द्वारा
    October 26, 2011
    आपको भी
alkargupta1 के द्वारा
October 25, 2011
मनोरंजन जी , बहुत अच्छा…..दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !
    manoranjan thakur के द्वारा
    October 26, 2011
    हार्दिक शुभकामना
Lahar के द्वारा
October 25, 2011
प्रिय मनोरंजन जी सप्रेम नमस्कार
मज़ा आया आपका लेख पढ़ कर | अब तो चलन सा चल पड़ा है ” एक पर एक फ्री ”
अच्छे पोस्ट के लिए बधाई आपको |
http://lahar.jagranjunction.com/2011/10/24/%E0%A4%97%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%AB%E0%A5%80-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%86%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF/
    manoranjan thakur के द्वारा
    October 26, 2011
    बहुत धन्यवाद
Dr.KAILASH DWIVEDI के द्वारा
October 24, 2011
आदरणीय भाई साहब,
सादर अभिवादन !
बहुत ही सार्थक लेख ……..बधाई !
आपको दीपावली की अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें |
    manoranjan thakur के द्वारा
    October 26, 2011
    आपको भी बधाई
Santosh Kumar के द्वारा
October 24, 2011
आदरणीय मनोरंजन जी ,…बहुत मजेदार सार्थक पोस्ट ,..
    manoranjan thakur के द्वारा
    October 26, 2011
    प्रतिक्रिया के लिए सुक्रिया
Tamanna के द्वारा
October 24, 2011
मनोरंजन जी, बहुत खूब लिखा आपने ….सार्थक लेख
http://tamanna.jagranjunction.com/2011/10/15/prashant-bhushan-controversial-statement-on-kashmir-issue/
    manoranjan thakur के द्वारा
    October 26, 2011
    सराहना के लिए साधुबाद

No comments: